पटना। मीठापुर बस स्टैंड से बस के जरिए अवैध रूप से भेजी रही दवा के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह के बयान पर जक्कनपुर थाना में पांच दवा एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये दवा एजेंसी मधेपुरा की हैं। जिन एजेंसियों पर केस हुआ हैं, उनमें जयंत मेडिकल एजेंसी, न्यू अंबे मेडिकल एजेंसी, न्यू बोलबम दवा एजेंसी, मधेपुरा के ही दवा कारोबारी रंजीत की दवा एजेंसी समेत पांच एजेंसियां शामिल हैं। इनके अलावा पटना के दो अज्ञात दवा कारोबारी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पिछले दिनों जक्कनपुर थाने की पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड के पास छापेमारी कर 59 कार्टन दवा जब्त की थी। दवा की जांच की गई तो डीआई ने पाया कि इन 59 कार्टन में 30 का कागज था, पर 29 कार्टन का कोई कागज नहीं था। इधर, थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ आरोपी दवा एजेंसियों के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए मधेपुरा जाएगी। फिलहाल पुलिस पटना के दो अज्ञात दवा कारोबारी की भी तलाश करने में जुटी है।