गुरुग्राम। मौका मिलना चाहिए धनकुबेर बनने का कौन नहीं दौड़ लगाता। इन दिनों पूरे देश में सेनेटाइजर व मॉस्क को लेकर हाय-तौबा मची हुई है कि कहीं से मास्क और सेनेटाइजर मिल जाए। बेचने वाले इस मौके को भुनाने के लिए भले ही उपयोग में लाए जा चुके मास्क ही उपलब्ध करवाएं, खरीददार मिल जाएंगे। सेनेटाइजर कौन बना रहा है, ठीक है या गलत कोई फर्क नहीं पड़ता परन्तु औषधि प्रशासन चौकन्ना है इसीलिए गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्लाट नंबर 18 में अवैध रूप से चल रहे सेनेटाइजर निर्माण का भंडाफोड़ हो ही गया।

ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर अमनदीप, दिनेश राणा, सीनियर ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर रिपन मेहता की टीम ने सुबह मिली जानकारी के आधार पर दबिश दी तो पाया कि 300 एमएल व 500 एमएल की दो अलग-अलग पेकिंग वाली करीब 4000 बोतलें व खाली बोतलें, लेवल, सीलिंग मैटीरियल सहित फिलिंग मशीन भी कब्जे में ली। समाचार लिखे जाने तक स्टाक की बारीकी से गिनती व कच्चे माल की जांच जारी है।