असम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने गुवाहटी में गिरफ्तार किया है। ये डॉक्टर बीते 10 सालों से प्रैक्टिस कर रहा था। एक लंबे वक्त के बाद मंगलवार को  आखिरकार असम पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

डॉक्टर प्रैक्टिशनर की शिकायत के आधार पर फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

फर्जी डॉक्टर की पहचान परमेश चक्रवर्ती (63) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक डॉक्टर प्रैक्टिशनर की शिकायत के आधार पर फताशिल अंबारी पुलिस ने एक मामला (धारा 419/420/468/471 आईपीसी के तहत 202/2023) दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली HC सबसे पहले कफ सिरप पर प्रतिबंध से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा

पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक, फर्जी डॉक्टर ने कम से कम 10 साल तक लोखरा रोड के ज्योतिकुची तिनिआली में चारु लक्ष्मी आयुष मेडिकल चलाया।