CGHS: केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की योजना के तहत कई चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।  केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) से जुड़े लोगों के लिए सरकार ने पैकेज दरों को बदल दिया है। इस बदले हुए दर के बाद अब अस्पतालों के (Hospital Charges Hike)  रूम रेंट बढ़ गए हैं साथ ही OPD और ICU का भी चार्ज बढ़ गया है।

OPD और ICU में हुई बढ़ोतरी (CGHS)

अब बढ़ोतरी के साथ OPD की फीस की दरें 150 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दी गई है। वहीं ICU सेवाएं अब आवास सहित 5,400 रुपये प्रति दिन तय की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीजीएचएस (Central Government Health Scheme (CGHS) के सभी लाभार्थियों के लिए सीजीएचएस पैकेज दरों को संशोधित किया है। वहीं कर्मचारियों के लाभ के लिए रेफरल प्रक्रिया को भी सरल बनाया है।

अस्पताल के रुम रेंट में इतनी बढ़ोतरी 

अस्पताल के कमरे के किराए में भी बढ़ोत्तरी की गई है। अब जनरल रूम का किराया 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। वहीं सेमी-प्राइवेट वार्ड का 2000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये और प्राइवेट रूम का किराया 3000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीजीएचएस (Central Government Health Scheme (CGHS) योजना के अंतर्गत के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और चुनिंदा लाभार्थी समूहों के साथ-साथ उनके आश्रितों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देने का काम करता है। इन योजनाओं के तहत 42 लाख रजिस्टर्ड लोग प्राइवेट अस्पतालों में छूट के साथ इलाज करा सकते हैं।

अब वीडियो कॉल से रेफरल ले पायेंगे लाभार्थी

सीजीएचएस लाभार्थी को  पहले खुद सीजीएचएस वेलनेस सेंटर पर जाकर अस्पताल के लिए referral लेना पड़ता था, लेकिन अब अक्षम लाभार्थी अपनी जगह दूसरे को वेलनेस सेंटर भेजकर रेफरल ले सकता है। मेडिकल ऑफिसर उसके डॉक्यूमेंट चेक करके अस्पताल में भर्ती करने के लिए रेफर कर सकता है। इसके अलावा सीजीएचएस लाभार्थी को पहली बार वीडियो कॉल के जरिये भी अपनी जांच कराकर रेफरल लेने की सुविधा दे दी गई है।

 

ये भी पढ़ें-अब मेडिकल के छात्र पढ़ेंगे आयुर्वेद-यूनानी, यूजी पीजी में रामायण महाभारत अनिवार्य