उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओपीडी व भर्ती रोगियों को चिकित्सालय से ही दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। अधिकारी समय-समय पर मुख्य दवा स्टोर में स्टॉक चेक करें।
वायरल, डेंगू, चिकनगुनिया समेत दूसरे बुखार से निपटने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे चिकित्सालय में मुस्तैद रहे।
उन्होंने बताया कि रोगियों को अस्पताल की ही दवाएं मुहैया कराई जाएं। इसके लिए चिकित्सालय में पर्याप्त एंटीबायोटिक व बुखार के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के इंतजाम करें। डॉक्टर मरीजों को चिकित्सालय में उपलब्ध दवाएं लिखें।