फर्रुखाबाद के कायमगंज में एसीएमओ डॉ. गौतम रंजन ने बिना पंजीकरण चल रहे नर्सिंग ‌होम पर छापेमारी की। उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे आंख के प्राइवेट अस्पताल की ओटी में ताला बंद करवा दिया। इसके बाद उसे खोलने पर संचालक को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

संचालक महेंद्र गुप्ता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास नेत्र परीक्षक का डिप्लोमा है और डॉक्टरेट (पीचडी) की डिग्री है।

जटवारा रोड स्थित महेंद्रा आंख के अस्पताल में एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने टीम के साथ छापा मारा। संचालक महेंद्र गुप्ता से पूछताछ की।

फ़िलहाल अपंजीकृत अस्पताल होने से उसकी ओटी में ताले डाल दिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर अस्पताल खोला गया तो सख्त कार्रवाई होगी।