हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गांव डबलीबास कुतुब में एक फर्जी डॉक्टर पर कार्रवाई की गई। मौके से चिकित्सकीय औजार एवं दवाएं बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज कराया गया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा ने पुलिस को बताया कि शिकायत मिली थी कि डबलीबास में मान बच्चों का अस्पताल के नाम से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की तो दो कमरों में अस्पताल संचालित किया जाना पाया गया। तलाशी के दौरान मौके से कई तरह की दवाएं व चिकित्सकीय उपकरण भी मिले। अस्पताल संचालक बलराज पुत्र प्रकाशसिंह जटसिख निवासी डबलीबास कुतुब के पास किसी तरह की चिकित्सकीय डिग्री नहीं होने पर कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ इंडियन मेडिसिन कौंसिल एक्ट व भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।