कर्नाटक । अस्पताल के अंदर रील बनाना 38 मेडिकल स्टूडेंट्स को भारी पड़ गया है। मामला सामने आने पर इन सभी पर जुर्माना लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि कर्नाटक के गडग इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के स्डूटेंट्स का एक रील वायरल हो रहा है। इस इंस्टाग्राम रील की टैग लाइन रील इट, फील इट थी। मगर, हॉस्टिपल के अंदर रील बनाना इन 38 मेडिकल स्टूडेंट्स को भारी पड़ गया और अब ये जुर्माने का सामना कर रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने संज्ञान लिया है। अब इन छात्रों की हाउसमैनशिप ट्रेनिंग 10 दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

आरोपी छात्रों की ट्रेनिंग बढ़ाई

गडग इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉ. बसवराज बोम्मनहल्ली का कहना है कि अस्पताल परिसर में 38 छात्रों ने मिलकर इंस्टाग्राम रील बनाई है। इन्होंने अस्पताल के नियमों को तोड़ा है। अगर इन्हें रील बनानी थी तो हॉस्पिटल के बाहर बनाते। अस्पताल के अंदर ऐसा करने से मरीजों को दिक्कत होती है। इसीलिए हमने इस तरह की इजाजत नहीं दी है। यह प्री-ग्रेजुएशन समारोह के लिए रिकॉर्ड किया जा रहा था। सजा के तौर पर आरोपी छात्रों की ट्रेनिंग बढ़ा दी गई है।

पहले भी हो चुका वीडियो वायरल

अस्पताल

बता दें कि कई दिनों पहले कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। भरमसागर क्षेत्र के जिला अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले डॉक्टर के फोटोशूट का वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अलर्ट

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मैं पहले ही संबंधित चिकित्सकों और कर्मचारियों को सावधान रहने का निर्देश दे चुका हूं ताकि सरकारी अस्पतालों में इस तरह का दुव्र्यवहार न हो। सभी को यह याद रखना चाहिए सरकार ऐसी चिकित्सा सुविधाएं आम लोगों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए प्रदान करती है।