रायबरेली। कुछ दिन पहले जब यह खबर आई कि बॉलीवुड अभिनेता अमिर खान पत्नी किरण राव समेत स्वाइन फ्लू की चपेट में आए तो एकाएक सबका ध्यान इस बीमारी की तरफ हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय तक मामले की आहट सुनाई दी। ताजा खबर ये है कि हर मेडिकल स्टोर पर स्वाइन फ्लू की दवा मिलेगी।
औैषधि निरीक्षक दीपक शर्मा के मुताबिक, शेड्यूल एक्स लाइसेंस वाले ही स्वाइन फ्लू की दवा टेमी फ्लू रखते थे। इसे अब शीडयूल एच वन श्रेणी में कर दिया गया है, जिससे हर दुकानदार इसकी बिक्री कर सकता है। उन्होंने बताया कि इससे रोगियों को फायदा मिलेगा और उन्हें आसानी से दवा मिल सकेगी। अब मेडिकल स्टोर पर स्वाइन फ्लू की दवा आसानी से मिलेगी। एफएसडीए कार्यालय में इसका आदेश आ गया है। इस पर सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को टेमी फ्लू दवा रखने के निर्देश दिए हैं ताकि स्वाइन फ्लू से कोई बीमार हो तो उसे दवा आसानी से मिल सके। मौजूदा समय में जिले में 1400 मेडिकल स्टोर संचालित हैं। अब यदि किसी को स्वाइन फ्लू की आशंका है तो वह किसी भी दुकान पर जाकर दवा ले सकता है। यह आदेश ऐसे समय आया है, जब जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक हो चुकी है। दो केस स्वाइन फ्लू के सामने आ गए हैं। इसमें एक महिला की मौत तक हो चुकी है। उच्चाधिकारियों का आदेश आने पर डीआई ने दुकानदारों को इस दवा की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं।