हिसार। सातरोड खास के नजदीक शिकारपुर रोड स्थित एक आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में आग के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शॅार्ट सर्किट के कारण लगी आग से ऑफिस फर्नीचर के अलावा फैक्टरी में तैयार दवाइयां और उनका रॉ मैटीरियल आग की भेंट चढ़ गया।

फैक्टरी के संचालक नवीन अग्रवाल ने बताया कि वह शिकारपुर रोड पर न्यूट्रीले हेल्थकेयर नाम से फैक्टरी चलाते हैं। वह कुछ दिन पहले विदेश गए हुए थे। पीछे से सूचना मिली की फैक्टरी में आग लग गयी है। फैक्टरी का कार्य शाम साढ़े पांच बजे तक चलता है और उस दिन भी कारीगर साढ़े पांच बजे फैक्टरी बंद करके गये थे। पीछे से कुछ देर बाद ही फैक्टरी में आग लग गयी। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।