नाहन (सिरमौर)। बेरोजगार आयुर्वेद फार्मासिस्ट संघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से आयुर्वेद फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए बने आरएंडपी रूल्स में बदलाव करने की मांग की है। संघ का कहना है कि सरकार 50 प्रतिशत बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू करे। अपनी इस मांग को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मिला। इस मौके पर संघ के सदस्यों ने जिला प्रधान सचिताब आनंद की अगुवाई में उन्हें मांग पत्र भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल शोएब, सपना, सीमा, दुर्गा, रेशमा, राकेश, संध्या, रजनी, विनोद, प्रदीप, त्रिपता आदि ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि प्रदेश में आयुर्वेद फार्मासिस्टों की सौ प्रतिशत भर्ती कमीशन के माध्यम से हो रही है। जबकि, दूसरे सभी विभागों में सरकारी पदों पर भर्ती 50 प्रतिशत कमीशन और 50 प्रतिशत बैचवाइज की जा रही है। जबकि, आयुर्वेद फार्मासिस्टों के साथ ऐसा नहीं है। इस कारण प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है, जिससे उनके भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार आयुर्वेद फार्मासिस्टों की संख्या दो हजार पार कर चुकी है। इनमें से अधिकतर 15-15 साल से बेरोजगार हैं। प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि आयुर्वेद फार्मासिस्टों के लिए बने आरएंडपी नियमों में बदलाव किया जाए। यहां भी दूसरे विभागों की तरह 50 प्रतिशत भर्ती कमीशन और 50 प्रतिशत भर्ती बैचवाइज से की जाए।