भोपाल : आयुष्मान भारत योजना में लाखों रुपये का कथित फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने भोपाल के एक निजी अस्पताल के संचालक और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में बिचौलिये के जरिए मरीजों को भर्ती कर अधिक बिल राशि अथवा पूरी की पूरी फर्जी बिल राशि लगाये जाते थे। आरोप है कि ऐसे मरीजों के फर्जी उपचार में लाखों रुपये का गबन किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान भारत योजना में लगभग 200 मरीजों के उपचार में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये के गबन के आरोप में डॉ. विवेक सिंह परिहार और उनके एक सहयोगी अमित इंगले को भादंवि की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।