फिरोजपुर। सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर आरएमपी व मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के साथ मीटिग की। मीटिंग में मरीजों के लिए बेहतर इलाज करने के बारे में चर्चा की गई। सिविल सर्जन ने कहा कि मरीजों का इलाज उनके अधिकार क्षेत्र में ही किया जाए और मरीजों को सब स्टैंडर्ड दवाएं न दी जाएं। बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंध सुचारू ढंग के साथ किया जाए। नशे पर रोक लगाने के लिए मरीजों को सिविल अस्पताल में अधिक से अधिक दाखिल करवाएं। चेकिंग के दौरान यदि कोई आरएमपी द्वारा नशे की दवा देने संबंधी मामला ध्यान में आया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ने अधिकारी को विश्वास दिलाया गया कि वह अपना अभ्यास अपने अधिकार क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से करेंगे और नेशनल प्रोग्राम में भी सेहत विभाग का समय-समय पर सहयोग देंगे।