कोलकाता। दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता आर्सेलरमित्तल भी कोविड-19 के खिलाफ चिकित्सकीय लड़ाई में शामिल हो गई है। कंपनी चिकित्सा उपकरणों की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए मैदान में आ गई है। इस्पात निर्माता ने कहा कि वैश्विक मेकर्स मूवमेंट के लिए स्पेन की राष्ट्रीय प्रतिनिधि द्वारा संपर्क किए जाने के बाद उसने अपनी 3डी प्रिंटिंग दक्षता को इस्तेमाल के लिए पेश किया है। कंपनी ने कहा कि इस्तेमाल के लिए चिकित्सकीय प्रमाणन पाने के प्रयास में इस नए वेंटिलेटर का परीक्षण आने वाले दिनों में अस्पताल में किया जाएगा। प्रिंटिंग वेंटिलेटरों के लिए जरूरी आपूर्ति शृंखला स्थापित करने का काम भी चल रहा है जिससे कि इन्हें ज्यादा जरूरतमंद लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा सके और स्वास्थ्य कर्मियों पर बोझ घट सके। आर्सेलरमित्तल ने कहा है कि हाल के वर्षों में इसकी सफलता इंजीनियरिंग क्षमताओं और आरऐंडडी दक्षता पर आधारित रही है। उसने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ चिकित्सकीय मुहिम का समर्थन करने के लिए हमारे व्यवसाय में इन प्रतिभाओं को निखारना स्वाभाविक था। इस पहल के साथ आर्सेलरमित्तल कोविड-19 महामारी से मुकाबले में मदद के लिए वैश्विक प्रयासों से जुड़ गई है। अमेरिका में अपनी फैक्टरियां अस्थायी तौर से बंद कर चुकीं फोर्ड, जीएम, टोयोटा और टेस्ला जैसी वाहन निर्माताओं ने वेंटिलेटर की किल्लत दूर करने में दिलचस्पी दिखाई है।