रतलाम। अस्पताल से दूर रहने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए नई योजना शुरू की है। इसमें रेल कर्मचारी को मांगने पर तीन माह की दवा घर बैठे कोरियर से मिलेगी। मंडल में इस योजना से 15 हजार से अधिक कर्मचारियों व इतने ही सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को लाभ होगा।
रेलवे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर बीमारी के मरीजों को हर माह चिकित्सक को दिखाने व दवा लेने आना हेाता है। इस बात की जानकारी जब रेलवे बोर्ड को लगी तो इस मामले में परीक्षण करवाया गया। इसके लिए पश्चिम रेलवे सहित देशभर के रेल अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सकों से राय ली गई कि अगर मरीज को दवा पहले से या अतिरिक्त दे दी जाए तो किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में दो बार बैठक की। रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों के सुझाव के बाद इस योजना को लागू कर दिया गया है।
इस बारे में रेलवे अस्पताल रतलाम के प्रबंधक डॉ. एके मालवीय ने बताया कि रेल मंडल में विभिन्न प्रकार के गंभीर मरीजों को जरूरत अनुसार चिकित्सक स्वयं के विवेक पर पूर्व से दवा दे सकेंगे। इसके लिए आदेश आ गए है।