गाजियाबाद। देश में बनने वाली सभी आयुर्वेदिक दवाओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने और डुप्लीकेसी रोकने के संबंध में कमाल नेहरू नगर स्थित चिकित्सा भेषज संहिता में उच्चाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में साउथ एशियन एक्सपर्ट पैनल, आयुष मंत्रालय और यूनाइटेड स्टेट्स फॉर्माकोपिया के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आयुर्वेदिक दवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने, डुप्लीकेसी रोकने के अलावा यूएसपी (यूनाइटेड स्टेट्स फॉर फॉर्माकोपिया) और आयोग के बीच साइन हुए समझौता ज्ञापन के कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक का शुभारंभ आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने किया। बैठक में डॉ. एस.सी. वर्मा, डॉ. अनुपम मौर्य, रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, नीलिमा सिंह आदि मौजूद रहीं।