बरेली। उत्तर प्रदेश एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार गोरखपुर नहीं बल्कि बरेली का एक अस्पताल चर्चा का विषय बन गया है। बरेली के जिला अस्पताल में खून के कारोबार का खुलासा हुआ है। जिसनें सभी के होश उड़ा दिए है। बरेली के इस जिला अस्पताल में खून के दलाल खुलेआम घूम रहे हैं।

कुछ दिन पहले बरेली जिला अस्पताल से एक दलाल द्वारा मरीज के परिजनों को ठगने की खबर सामने आई है। मामले की शिकायत पीड़ित ने एडीएसआइसी से की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को तलाशा गया लेकिन सीसीटीवी फुटेज से भी कुछ नहीं निकला।

बता दे कि शुक्रवार को फरीदपुर के नई बस्ती निवासी फिजा हुसैन एक दलाल का शिकार बन गया। फिजा की बहू नसरीन बीते चार दिनों से जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती है। नसरीन को एक बोतल खून चढ़ाया जा चुका है, जो उसे अस्पताल के ब्लड बैंक से ही मिल गया। डॉक्टरों ने एक बोतल और चढ़ाने को कहा तो दलाल ने उन्हें घेर लिया। दलाल ने आइएमए से एक बोतल खून दिलाने के बदले छह हजार रुपये ले लिए। वह फिजा को आइएमए ले गया, जहां से खुद चुपचाप फरार हो गया। इसके बाद शिकायत की गई लेकिन कुछ बात बनी नहीं।