उत्तर प्रदेश के रामपुरी में मेडिकल स्टोर के सहारे प्रतिबंधित और अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार करने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास पुलिस ने 20 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां जब्त की है। पुलिस ने नशीली गोलियों में अलप्राजोलम 0.5 एमजी और एक इटीयोस कार बरामद की है। इसी कार के जरिए नशीली गोलियों की सप्लाई की जाती थी।
शहर कोतवाली के थाना प्रभारी महावीर सिंह चैहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे अवैध नशे के विरु (चलाये जा रहे अभियान के दौरान गत रात्रि चैकिंग और गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बामनहेडी पुल रुड़की रोड से कादिर पुत्र आबाद निवासी मौ. दक्षिणी कृष्णापुरी और अश्वनी पुत्र सुरेश कश्यप निवासी मौ. रामपुरी को अवैध नशीली 20400 गोलियां अलप्राजोलम 0.5 एमजी व एक कार इटीयोस रजि.न.-यूपी 12 एके 0055, सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी महावीर चैहान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो रोहित और वैभव शर्मा के साथ मिलकर अपने आर्थिक लाभ हेतु अवैध नशे का व्यपार करते हैं। जिनमें वैभव शर्मा मौहल्ला रामपुरी में एक मेडिकल स्टोर चलाता है। इसी मेडिकल स्टोर की आड में वैभव शर्मा व रोहित अवैध नशे की गोलियां व्यवसायिक मात्रा मेंअवै खरीद कर लाते हैं और आसपास के क्षेत्रों में इन नशीली गोलियों को नशे के आदि व्यक्ति और रिक्शा चालकों और नयी उम्र के लड़कों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं।
ये भी पढ़ें- सरकार SC को बताए कि आवश्यक दवाओं की कीमतें कैसे तय होती
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वैभव शर्मा रामपुरी में मेडिकल स्टोर व रोहित रामपुरी में ही कन्फैशनरी की दुकान चलाते है। वैभव शर्मा और रोहित द्वारा के मेडिकल स्टोर की दवाईयों के साथ ये नशे की गोलियां लायी गयी थीं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामवीर सिंह और उप निरीक्षक देवा सिंह के अतिरिक्त कांस्टेबल मदन लाल, देशराज सिंह, विनोद कुमार और रोहित कुमार शामिल रहे। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।