उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई करते हुए बैन कफ सिरप के 50 कार्टन जब्त किए हैं। इन कार्टन में 5000 बैन कफ सिरप की बोतलें जब्त हुई है। इस संबंध में थानाधिकारी राव अजय सिंह ने जानकारी दी कि मुखाबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रकाश पटेल निवासी कुराबड ने एक कार्गो कम्पनी के माध्यम से नशीली दवाई की खेप मंगाई है। जो ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्गो कम्पनी के ऑफिस पर है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम और औषधि नियंत्रण अधिकारी कुलदीप सिंह व नेहा बंसल तथा कार्गो के मैनेजर रतनसिंह रावत की उपस्थिति में गोदाम की तलाशी ली। इस दौरान 50 कार्टन में नशीली दवाई की कुल 5000 शीशियां 100 एमएल की मिली।

ये भी पढ़ें- 2 भारतीय नागरिकों पर अमेरिका में ड्रग्स वितरित का आरोप

दवाई के रेपर को देखकर औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि इस सिरप में कोडीन फास्फेड है, जो अफीम से बनी है। ऐसे में नशीले पदार्थों की श्रेणी में आता है। कार्गो के मैनेजर ने दो बिल्टी पेश की, जिसके अनुसार ये दवाइयां प्रकाश पटेल ने कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जगत बस स्टैंड, कुराबड रोड, जगत के नाम से आर्डर करने की जानकारी मिली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। प्रतिबंधित दवाई में अफीम की मात्रा होने से इसका प्रयोग लोग नशे के रूप में करने लगे हैं। अधिकतर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लोग इस दवाई का प्रयोग नशे के रूप में कर रहे हैं।