फर्रुखाबाद। एंटीबायोटिक समेत 13 दवाओं के सैंपल जांच में फेल मिले हैं। बीते दिनों मेडिकल स्टोरों से 13 दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। जो सैंपल फेल मिले हैं, उनमें कई कंपनियों की एंटीबायोटिक व पेट से संबंधित दवाएं शामिल हैं। अब संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों और दवा कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इन दवाओं के सैंपल मिले फेल
जिला औषधि निरीक्षक ने जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोरों से जुलाई 2023 से लेकर अब तक दवाओं के कुल 73 सैंपल लिए थे। राजकीय प्रयोगशाला में इनकी जांच में 13 दवाओं के सैंपल फेल मिले हैं।
इनमें थमेमिक्लेव (एमोक्सीसाइक्लिन एंड पोटेशियम क्लेवूलेनेट ओरल सस्पेंशन) 228.5एमजी, सिफपोडोक्सिम प्रोक्सेटिल 50 एमजी, डाइसीमेफ टैबलेट, रेबिप्राजोल सोडियम कैप्सूल, एम्लोडिपाइन एंड एटेनॉलोल टैबलेट, रेबजोल-75 कैप्सूल, रेसिड डीएसआर कैप्सूल, रेबिप्रिन कैप्सूल, लोपेरामाइड हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट, लिवोजी टैबलेट, सी सेफ एजेड टैबलेट, प्रीसेफ-200 एलबी टैबलेट, डोक्सिम-200 डीटी टैबलेट शामिल हैं।
दवा निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि जिन मेडिकल स्टोरों पर दवाओं की बिक्री का रिकार्ड व विक्रेता रसीद नहीं मिलेगी, उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य दवाओं के सैंपल फेल के मामले में भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।