रोहतक। आॅल इंडिया आर्गेनाइजेशन आॅफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट द्वारा एक ईसी मीटिंग मुम्बई के होटल ललित में आयोजित की गइ्र्र। मीटिंग के दौरान एआईओसीडी के 2018-2020 अवधि के चुनावों की घोशणा भी गई। चुनावों के दौरान पदाधिकारियों की घोशणा की गई जिसमें गुजरात के प्रदीप त्रिवेदी को चीफ रिटर्निग आफिसर बनाया गया है, पंजाब कैमिस्ट एसोसिएषन के महासचिव सुरेंद्र दुग्गल व आंध्रप्रदेश के महासचिव राम कृश्ण राव को सहायक चीफ रिटर्निग आफिसर बनाया गया है।
एआईओसीडी के चुनावों की घोषणा, मुंबई के होटल ललित में मीटिंग
गुजरात के प्रदीप त्रिवेदी को चीफ रिटर्निक आफिसर बनाया पीसीए के महासचिव सुरेंद्र दुग्गल व आंध्रप्रदेष के महासचिव राम कृश्ण राव को सहायक चीफ रिटर्निग आफिसर बनाया