इंदौर। निजी अस्पताल की काली करतूत सामने आई है। सुदामानगर स्थित सुभम हॉस्पिटल में डॉक्टर ने एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन पर करेक्शन कर बच्चों को लगा दिया। जानकारी अनुसार प्रजापत नगर निवासी हरजित सिंह नायक अपने बेटे को चिकनपॉक्स होने पर इंजेक्शन लगवाने के लिए सुदामानगर स्थित शुभम हॉस्पिटल लेकर गया। अस्पताल के संचालक डॉ. पंकज गुप्ता ने 1 दिसंबर 2018 की एक्सपायर डेट का इंजेक्शन करेक्शन कर लगा दिया। इस इंजेक्शन की कीमत 2800 रुपए थी। नायक ने कहा कि चिकनपॉक्स का यह इंजेक्शन लगाने के बाद बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इस लापरवाही के चलते उसे कुछ भी हो सकता था। हरजीत सिंह नायक ने इस संबंध में डॉ. पंकज गुप्ता के खिलाफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को और द्वारकापुरी थाने में शिकायत दी है। उन्होंने अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल करने की भी मांग की है। द्वारकापुरी थाना के सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे पास शिकायत आते ही एक्सपायर डेट का इंजेक्शन जब्त कर लिया था। इसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास भी भेज दिया गया है। पूरी तरह से जांच के बाद मेडिकल पैनल के तहत अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि शुभम हॉस्पिटल के डॉ. पंकज गुप्ता द्वारा एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाने की शिकायत मिली है। यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है जिससे किसी भी तरह का साइडइफेक्ट हो सकता था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई इस लापरवाही के लिए हमने जांच कमेटी बना दी है। जांच पूरी होते ही सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि, यह इतना बड़ा मामला नहीं है कि अस्पताल का लाइसेंस कैंसिल किया जाए।  उधर, इस मामले के आरोपी डॉ. पंकज गुप्ता ने नेक्सीपॉक्स का एक्सपायर इंजेक्शन लगाने की बात कबूली है। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन गलती से लगाया गया था। अगर इस इंजेक्शन से मरीज को कुछ भी होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही स्वयं उसकी और अस्पताल की होगी।