अमरोहा (उप्र)। एक्सपायरी दवा के तीन सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। औषधि विभाग ने ये सैंपल छापेमारी के दौरान लिए थे। संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हंै। जवाब आने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह है मामला
औषधि विभाग ने क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों पर छापामारी कर दवाओं के 11 सैंपल लिए थे। बीते दिसंबर माह में एडीएम वित्त एवं सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में औषधि विभाग की टीम ने गांधी मूर्ति के पास कृष्णा मेडीकोज एवं मोहल्ला पक्का बाग में गर्ग फार्मास्युटिकल पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं बरामद की थीं।
मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस
ड्रग इंस्पेक्टर रुचि बंसल ने इस मामले में मेडिकल स्टोर स्वामी वंदना के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था। 11 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में तीन दवाओं के सैंपल फेल मिले हैं। वहीं, एक दवा की एक्सपायरी तारीख स्पष्ट नहीं हो सकी। रुचि बंसल ने बताया कि एक्सपायरी डेट स्पष्ट नहीं होने वाली दवा को दोबारा जांच के लिए भिजवाया जाएगा। वहीं दवाओं के सैंपल फेल होने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।