राजनांदगांव / खैरागढ़। शहर के गोलबाजार स्थित जैन मेडिकल में एक्सपायर दवा बेचने की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन की छापामार कार्रवाई और बड़ी मात्रा में पकड़ी गई एक्सपायर दवाओं पर कार्रवाई की सिफारिश के बाद भी ड्रग विभाग पूरी कार्रवाई पर पानी फेरने में जुट गया है। जानकारी अनुसार राजनांदगांव ड्रग विभाग से पता चला है कि इस मामले में दोषी मेडिकल संचालक को केवल नोटिस देने की तैयारी ही की गई है, जबकि मरीजों और आम लोगों को महीनों से एक्सपायर दवाई बेचने और खिलाने जैसे गंभीर मामले में दोषी मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई की अनुशंसा छापामार दल में शामिल रहे खैरागढ़ एसडीएम और बीएमओ ने की थी। मामले की गंभीरता के बाद अधिकारियों ने ड्रग विभाग को भेजे अपने प्रतिवेदन में बड़ी कार्रवाई की बात की थी। लेकिन ड्रग निरीक्षक मेडिकल संचालक को केवल नोटिस देकर जवाब मांगने की तैयारी में है और मामले को रफा-दफा करने में जुटा है।
गौरतलब है कि गोलबाजार के राजीव चौक में संचालित जैन मेडिकल स्टोर में एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को मरीजों और लोगों को महीनो से बेचने की शिकायत एसडीएम सीपी बघेल को मिलने के बाद उन्होंने खुद पर्ची देकर दवाई मंगाई थी। दवाई को चार माह से अधिक समय पहले ही एक्सपायर होने के प्रमाण मिलने के बाद विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन और टीम के साथ मेडिकल में छापामार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान चार से छह माह पहले एक्सपायर हो चुकी दवाइयों का बड़ा स्टाक मिला था, जिसके बाद मेडिकल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्रवाई की अनुशंसा एसडीएम सहित बीएमओ ने अपने प्रतिवेदन में ड्रग कंट्रोलर को भेजा था। लोगों को भी इस गंभीर मामले में अब भी बड़ी कार्रवाई की आस थी।