अम्बाला (बृजेन्द्र मल्होत्रा)। बरेली खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन टीम ने एक मकान से अवैध दवाओं का जखीरा पकड़ा है। इसमें ज्यादातर दवाएं सैंपल की हैं। बताया गया है कि यह दवाएं ग्रामीण क्षेत्रों और झोलाछाप डॉक्टरों को बेची जाती थी।
आरोपी बसंत बिहार (रहपूरा चौधरी) स्थित अर्चना कालोनी निवासी इंशिता मिश्रा है। उनसे बिना लाइसेंस दवा कारोबार करने के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपी मिश्रा का कहना है कि वह दवाइयां दिल्ली और आसपास स्के थानों से खरीदता है। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों को यह दवाइयां और सैंपल सप्लाई होते हैं। कारोबारी ने बताया कि कई प्रमुख डाक्टर और कंपनी से जुड़े लोग सैंपल उसे बेचते हैं। सहायक आयुक्त अवधि संजय ने बताया कि पकड़ी गई दवाइयां और सैंपल की कीमत करीब 1 करोड रुपए है। अभी दवाइयों की सूची बनाई जा रही है। इसके साथ ही यह दवाइयां कौन खरीदा था और कहां से आती थी, इसकी छानबीन भी की जा रही है।