छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। श्रम विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने ज्यादा दाम पर मेडिसिन बेचने पर दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की, वहीं नरसिंहपुर रोड पर संचालित फैक्ट्री पर कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाया है। इसमें ढगे मेडिकल स्टोर और प्रकाश मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई और दोनों दुकानों को सील कर दिया गया। तहसीलदार महेश अग्रवाल और जिला श्रम अधिकारी संदीप मिश्रा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। वहीं नरसिंहपुर रोड पर हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड और अजनिया स्थित फैक्ट्री को भी बंद करवाया गया। आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को मामला बनाकर भेजा गया है। जहां एक ओर कोरोना वायरस के कारण सरकारी और निजी कंपनियों के कर्मचारियों को अवकाश दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर निजी कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन रोकने का दबाव बनाकर काम करवाया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारी परेशान हैं, लेकिन वेतन के डर से काम करने को मजबूर हैं। वहीं इसे लेकर एडीएम राजेश बाथम ने कहा कि आवश्यक सेवा को छूट दी गई है, लेकिन कर्मचारियों पर जबरन दबाव नहीं बनाया जा सकता है।