कुरुक्षेत्र। पुलिस ने एमटीपी किट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश सुनाए गए हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने इंद्री स्थित गांव रियाद निवासी राजन को लाडवा में गैर कानूनी ढंग से एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा था। आरोपी ने चिकित्सक की परामर्श के बगैर पांच सौ रुपये वाली एमटीपी किट को 5500 रुपए में बेचा।
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने आरोपी को किट देते हुए रंगे हाथों दबोच लिया था, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने एक दिन के रिमांड के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लाडवा थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह के अनुसार आरोपी खास जानकारियां मिलीं हैं, जिन पर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों को भी पकड़ा जाएगा।