जयपुर । राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस (आरयूएचएस) ने 2018-19 में एम-फार्मा में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। यूनिवर्सिटी की साइट पर आवेदन पत्र भरकर व फीस के साथ 25 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैं। संभावित सीटों की सं या में एम-फार्मा (फार्मास्यूटिक्स) में 75, एम-फार्मा (फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री ) में 19, एम-फार्मा (फार्माकोलोजी) में 4& व एम-फार्मा (क्वालिटी एश्योरेंस) में पांच सीटें हैं। विद्यार्थियों को निजी संस्थानों में प्रवेश पर एक साल की फीस एक लाख &5 हजार और 7500 रुपए कॉशन मनी जमा करानी पड़ेगी।