भागलपुर (झारखंड)। पुलिस ने एल्केम दवा कंपनी की पार्सल वैन से 91 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। थाना क्षेत्र के धोरैया मुख्य मार्ग पर पुलिस ने नाकेबंदी कर झारखंड के देवघर से आ रही उक्त वैन को रोका। पुलिस को देख वैन से युवक उतर कर भागने लगा और चालक ने वैन की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर करहरिया गांव के पास उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब वैन नंबर बीआर-01-टी-6302 की तलाशी ली तो उसमें शराब की बड़ी खेप मिली। पुलिस ने समस्तीपुर के नौवाचक निवासी चालक टुनटुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खलासी भागने में सफल रहा।
पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि वह इसे देवघर से लेकर चला था, जिसे नवगछिया लेकर जा रहा था। कहां किसे देना था, यह उसे नहीं मालूम नहीं है। उसके साथ उसी के गांव का खलासी सहिन्द्र चौधरी मौके से भाग गया। उक्त पार्सल वैन से झारखंड निर्मित 93 कार्टन में पैक कुल 2664 बोतल विदेशी शराब है। इसमें रॉयल स्टैग 375 एमएल की 48 कार्टन में 1152 बोतल, 180 एमएल की 14 कार्टन में 672 बोतल, एंपीरियलब्लू की 375 एमएल का 15 कार्टन में 360 बोतल, रॉयल चैलेंजर्स 180 एमएल का 8 कार्टन में 384 बोतल और 750 एमएल का 8 कार्टन में 96 बोतल शामिल है। शराब बरामदगी की सूचना पर मौके पर पहुंची कहलगांव एसडीपीओ डॉ. रेशु कृष्णा के सामने उक्त वैन को खोला गया, जिसके बाद उक्त शराब जब्त किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया है कि यह खेप नवगछिया ले जा रहा था, किसका का था इसकी जानकारी उसने नहीं दी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता रही है कि नवगछिया में यह खेप किसने मंगाई थी और कहां जाना था।