मथुरा। स्वास्थ्य विभाग और स्वाट टीम ने कृष्णानगर में एक गोदाम पर छापा मारकर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। टीम ने यहां से सभी इंजेक्शन जब्त कर लिए हैं। इन इंजेक्शन को यहां तैयार कर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जाता था। गौरतलब है कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन भले ही प्रतिबंधित है लेकिन अभी भी दुकानों पर इसकी बिक्री खुलेआम की जा रही है। जिम्मेदार विभाग के लोग भी खामोश हैं। इसे यहां दुधारू पशुओं को खूब लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि कृष्णा नगर में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन तैयार किए जा रहे हैं। इनकी बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आसपास के इलाकों में भी की जा रही है। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी संख्या में यह इंजेक्शन पकड़े हैं। कुछ दूसरे इंजेक्शन और दवाइयां भी मिलीं हैं। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रिकार्ड चेक कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कहा जा सकता है।