राजाजीपुरम। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पारा में बुद्धेश्वर चौराहे के पास स्थित दवा दुकान पर छापा मारा। प्रतिबंधित ऑक्सिटोसिन के इंजेक्शन बरामद होने पर दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की लखनऊ व हरदोई की संयुक्त टीम ने बुद्धेश्वर चौराहे के पास स्थित दुकान पर छापा मारा। चेकिंग के दौरान चार बोरियों में भरे ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के साथ ही सौ एमएल की बोतलों में भरी प्रतिबंधित दवा बरामद हुई। पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के आरोप में दुकानदार राजाजीपुरम निवासी राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है।