सूरजपुर। ऑनरेक्स कफ सिरप की तस्करी में फरार चल रहे दो युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह है मामला
थाना प्रतापपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर की ओर से प्रतापपुर होते हुए वाड्रफनगर की ओर पल्सर मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति आ रहे हैं और नशीली कफ सिरप लेकर बिक्री करने जाएंगे। इस सूचना पर ग्राम चांचीडांड में घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर मोटर साइकिल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल छोडक़र भाग निकले। जब पुलिस ने मोटर साइकिल की तलाशी ली तो एक बैग से 260 नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी बाजारी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने इस मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में फरार आरोपी सूरज कुमार सूर्यवंशी को लटोरी से गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरे युवक दीपक शील उर्फ माटूल की लगातार तलाश की जा रही है।