नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन क्लासेस लेने वाले एक तिहाई से अधिक स्कूली बच्चों ने सिरदर्द के लक्षणों या नए शुरुआती सिरदर्द की शिकायत देखने को मिल रही है।। एक नए स्टडी से इसकी जानकारी दी गई है।
स्टडी में टीम ने 10 से 18 वर्ष की आयु के 851 किशोरों का विश्लेषण किया, जिसमें 756 (89 प्रतिशत) बच्चों ने अध्ययन अवधि के दौरान सिरदर्द की शिकायत की।
यूरोपियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (ईएएन) कांग्रेस 2022 में प्रस्तुत अध्ययन ने संकेत दिया कि कंप्यूटर स्क्रीन के लंबे समय तक संपर्क, घर से ऑनलाइन सीखने के लिए उपयुक्त परिस्थितियों की कमी, स्कूल परीक्षा और कोविड-19 के बारे में चिंताएं सभी सिरदर्द के लक्षणों के बिगड़ने या नए-नए सिरदर्द को ट्रिगर करने के लिए जोखिम कारक पाए गए।
शोधकर्ता आयसे नूर ओजदाग एकरली ने कहा, हालांकि पहले के अध्ययनों में बताया गया था कि कोविड-19 के शुरुआती हफ्तों और महीनों में स्कूलों के बंद होने के कारण युवा लोगों को कम सिरदर्द हो रहा था.
इस दीर्घकालिक अध्ययन में पाया गया है कि महामारी के तनाव और दबाव ने अंतत: इसे बढ़ा दिया। पाया गया कि सिरदर्द का मानसिक स्वास्थ्य और स्कूल की उपलब्धियों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।