कानपुर। लाजपत भवन में रविवार को हुई चिंतन गोष्ठी में दवा व्यापारियों ने हक पाने को संघर्ष की हुंकार भरी। प्रतिनिधियों ने कहा कि कंपनी मनमानी कर रही है। प्रशासन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा न लगाने पर कार्रवाई करने का दवाब बना रहा है। ऐसे में एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सांसद सुब्रत पाठक ने व्यापारियों को राहत दिलाने का भरोसा दिलाया।

दि दवा व्यापार मंडल व दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के संयुक्त बैनर तले आयोजित गोष्ठी में प्रदेशभर के लगभग 25 जिलों के व्यापारी जुटे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सांसद सुव्रत पाठक ने व्यापारियों से उनकी समस्या सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन दवा की बिक्री से व्यापार में समस्याएं आ रही हैं। कम्पनियां एक्सपायर दवाओं की वापसी को समय सीमा तय करती हैं। इससे नुकसान हो रहा है। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक संजीव पाठक “बॉबी” ने भी भरोसा दिलाया कि पीएम व सीएम तक व्यापारियों का ज्ञापन पहुंचाया जाएगा। उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी लाल भग्त्यानी (आगरा) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

दवा बाजार में 70 साल से कारोबार कर रहे वरिष्ठ व्यापारियों के साथ कर्मचारियों और पल्लेदारों का सम्मान किया गया। दि दवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी और महामंत्री नंद किशोर ओझा ने प्रदेश व्यापारियों का सम्मान किया। इस मौके पर मण्डल के महामंत्री प्रवीन बाजपई, राजेश गुप्ता, राजेश महेश्वरी, राजीव बोहरा, कवल नैन आहूजा, संजय अवस्थी, अरविंद नागपाल रहे।