नोएडा। थाना सेक्टर-24 कोतवाली की विशेष टीम ने सेक्टर-11 में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग ऑनलाइन नकली दवा बेचकर लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटापा कम करने और शक्तिवर्धक की भारी मात्रा में दवा बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से एक हार्ड डिस्क, 9 लैपटॉप, एक सीपीयू, एक मोबाइल व टीएफटी फोन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नकली दवा बेचकर दो आरोपी ऑनलाइन ठगी कर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने सेक्टर-11 स्थित उनके दफ्तर पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से पारूल गर्ग उर्फ पंकज व विपिन गर्ग को पकड़ा है। इन्होंने सेक्टर-11 में क्रियेटिव क्रॉफ्टस नाम से ऑफिस खोल रखा था। पुलिस ने इनके पास से मोटापा कम करने की दवा बरामद की। इसके अलावा भारी मात्रा में शक्तिवर्धक नकली दवाइयां भी बरामद की है। आरोप है कि ये दवाओं को ऑनलाइन बेच रहे थे। मौके से बरामद हुई दवाओं के नमूने कलेक्ट कर ड्रग विभाग की टीम ने जांच के लिए भेज दिए हैं। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने गोदाम को सील करा दिया है।