हनुमानगढ़। ऑनलाइन नशीली दवा तस्करी करने वाले अब प्रशासन की रडार पर है। अब इनकी परतें खोलने के लिए नई तरीके से जांच की जाएगी। बता दें कि मेडिकेटेड नशे की ऑनलाइन तस्करी का प्रकरण सामने आने के बाद सबकी चिंता बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन भी दवा तस्करी के इस अपेक्षाकृत नए तरीके की पड़ताल में जुट गई है। एनडीपीएस घटक की दवाइयां उड़ान एप के जरिए गलत तरीके से ऑनलाइन मंगवाने के मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार उड़ान एप के नई दिल्ली के प्रतिनिधि दिपांशु शर्मा निवासी द्वारका, दिल्ली से पूछताछ की जा रही है। वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। उससे पुलिस को नशे के नेटवर्क के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। उसके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ाकर और कई जनों को दबोच सकती है। उड़ान से नशीली दवा की सप्लाई में कई पुलिस के रडार पर हैं।

पुलिस के अनुसार उड़ान एप प्रतिनिधि व गिरफ्तार आरोपी दिपांशु शर्मा की आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक पवन शर्मा (40) पुत्र शिवधन शर्मा निवासी मकान नम्बर 8/76 हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 7, जंक्शन से पुरानी जानकारी है। इसके कारण ही उसने नियम-कायदे साइड में कर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को उड़ान एप के जरिए ऑनलाइन नशीली दवा की सप्लाई भेजी। जांच अधिकारी – विजयपाल के अनुसार गिरफ्तार किए गए उड़ान एप के प्रतिनिधि से पूछताछ की जा रही है। उससे मिली जानकारी के आधार पर पड़ताल आगे बढ़ाई जाएगी।

ऑनलाइन दवा आपूर्ति करने के लिए ना केवल उड़ान बल्कि कई एप संचालित किए जा रहे हैं। इस तरह के एप से दवा मंगवाने के लिए नियम-कायदे बने हुए हैं। एप से डॉक्टर की पर्ची के आधार पर दवा मंगवाई जा सकती है। मेडिकल स्टोर संचालक को अपना लाइसेंस भी दर्शाना होता है। मगर बाजारवाद और गोटी फिट होने के बाद नियम हाशिए पर डाल दिए जाते हैं। ऐसे में तस्करों के लिए दवा मंगवाना आसान हो जाता है। पुलिस के लिए कार्रवाई मुश्किल हो जाती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में उड़ान एप के मालिकों व फार्मा हैड से भी जल्दी पूछताछ की जा सकती है। उड़ान एप बैंगलुरु बेस कंपनी है। इसके जरिए कई तरह का सामान ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है। इसका अलग से फार्मा हैड है जो ऑनलाइन दवा सप्लाई का कार्य करता है। हालांकि दवा सप्लाई के लिए पूरे मापदंड बने हुए हैं, उनका पालन करने के बाद ही सप्लाई की जाती है। मगर इस प्रकरण में मेडिकल स्टोर संचालक को एनडीपीएस घटक की दवा सप्लाई में नियम-कायदों की अनदेखी की गई।