Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया तो अस्पताल के डॉक्टर सहित नर्स और तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से आक्रोशित परिजनों को शांत कराया।

17 जून को होनी वाली थी डिलीवरी (Muzaffarpur) 

ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है। पियर थाना क्षेत्र के बांद्रा गांव निवासी मो. फैयाज की पत्नी गुलजारी प्रवीन प्रेग्नेंट थी और डॉक्टर संध्या कुमारी से उसका इलाज चल रहा था। 17 जून को गुलाजारी की डिलीवरी होने वाली थी। डॉक्टर संध्या कुमारी के कहने पर परिजनों ने गुलाजारी को पियर थाना क्षेत्र के बांद्रा गांव निवासी मो. फैयाज की पत्नी गुलजारी प्रवीन गर्भवती थी और डॉक्टर संध्या कुमारी से उसका इलाज चल रहा था। शनिवार की शाम तकरीबन 7 बजे महिला को डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया।

ऑपरेशन थिएटर में डॉ. संध्या का कंपाउंडर मो.इमाम भी था। कुछ वक्त के बाद डॉ. संध्या ऑपेरशन थियेटर से बाहर आ गईं और परिजनों के पूछने पर बताया कि अभी ऑपेरशन चल रहा है। आप लोग बाहर इंतजार कीजिए, कुछ देर बाद डॉ. संध्या के कंपाउंडर मो. इमाम भी बाहर चले गए। धीरे-धीरे सारा स्टाफ ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने लगा। गुलजारी के परिवार वालों को शक था कि कुछ गलत हो रहा है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से मरीज के संबंध में पूछताछ शुरू की, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- केरल और तमिलनाडु में मोबाइल चिकित्सा सेवा शुरू

कुछ वक्त बाद गुलजारी के परिजन ऑपेरशन थियेटर का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गए, जिसके बाद पता लगा ऑपेरशन थियेटर में कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं था। गुलजारी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, जिसके बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। परिजनों का हंगामा देखकर अस्पताल के डॉक्टर सहित तमाम कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने सारे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।