सोनीपत। राई थानाक्षेत्र की दवा कंपनी में सुपरवाइजर ही लंबे समय से चोरी कर रहा था। वह कंपनी की दवाओं की पेटियों को दूसरी कंपनियों को बेच देता था। सुपरवाइजर बिहार का रहने वाला था और रात को कंपनी में ही सोता था। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरेश कुमार ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह गांव कुमासपुर का रहने वाला है। उसने एचएसआइआइडीसी राई में सुखदर्शन के नाम से अपनी दवा कंपनी चला रखी है। कंपनी में 10-12 कर्मचारी काम करते हैं।
मनीष कुमार पांडेय नाम का कर्मचारी बिहार का रहने वाला है। वह कंपनी में सुपरवाइजर है और रात को भी कंपनी में ही सोता था। पिछले काफी समय से कंपनी से दवाओं की पेटियां गायब हो रही थीं।जांच करने पर पता चला कि मनीष दवाओं की पेटियों को दूसरी कंपनी के लोगों को बेच रहा था। उसने महंगी दवाओं को औने-पौने दामों पर मनमाने तरीके से बेच दिया। नरेश कुमार ने बताया कि कंपनी से कितनी दवा चोरी की गई है, उसका पता स्टाक का आडिट होने पर लगेगा। इसके चलते आडिट की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने नरेश कुमार की शिकायत पर सुपरवाइजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।