महोबा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने एंटीबायोटिक व कोल्ड कफ टैबलेट के सैंपल भर कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। कई स्टोर दवाओं की खरीद बिक्री का विवरण नहीं दिखा सके। इसी तरह ओम मेडिकल स्टोर श्रीनगर में कफ एंड कोल्ड टैबलेट का सैंपल लिया गया। ग्राहकों को बिल नहीं दिए जा रहे हैं। एक्सपायरी दवाओं के लिए रख रखाव की व्यवस्था नहीं है। जनपद के मेडिकल स्टोरों पर नारकोटिक्स (एनडीपीएस) दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
मेडिकल स्टोर पर दवाओं के रखने के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। दवा बिक्री के बाहर के व पुराने पर्च दिखाए हैं। इसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर की शिवशक्ति फार्मेसी, जैदका मेडिकल स्टोर, कपूर मेडिकल एवं जनरल हाल, बिलथ्रे डिस्ट्रीब्यूटर, रुसिया मेडिकल स्टोर, सांई मेडिकल स्टोर, एंजल फार्मा में जांच कर अपनी रिपोर्ट आयुक्त औषधि प्रशासन को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे ने बताया कि चंदन मेडिकल स्टोर, सत्कार मेडिकल स्टोर, अनुपम मेडिकल स्टोर, सेठ मेडिकल स्टोर, अपना मेडिकल स्टोर, जनता फार्मेसी में निरीक्षण किया। प्रकाश मेडिकल स्टोर में संक्रामक रोगों के लिए प्रयोग होने वाली दो एंटी बॉयोटिक औषधियों, सूर्यांश मेडिकल स्टोर श्रीनगर में एंटीबॉयोटिक का सैंपल लिया। दुकान पर दवाओं के बिल नहीं दिखा पाए वहीं एक्सपायरी दवाओं की रखरखाव की व्यवस्था नहीं मिली।