गुडग़ांव (हरियाणा)। गुडग़ांव, फरीदाबाद व पलवल के ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की हैं। बता दें कि देश में इन सिगरेट के ब्रांड पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। ड्रग कंट्रोल विभाग दो बार पहले भी इन पान के खोखों पर छापेमारी कर आरोपियों को पुलिस में सौंपा है।
अब एक बार फिर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर इन पर कार्रवाई की है। अधिकारियों ने खुलासा किया है कि ये प्रतिबंधित सिगरेट सबसे अधिक न्यू गुडग़ांव में बिक रही है, लेकिन छापेमारी के दौरान केवल चार खोखों पर ही 100 से अधिक अलग-अलग ब्रांड की प्रतिबंधित सिगरेट बरामद हुई हैं। जबकि सेक्टर-29 से गोल्फ कोर्स रोड तक 50 से अधिक खोखे बंद कर आरोपी फरार हो गए। ऐसे में कहा जा सकता है कि गुडग़ांव में भारी मात्रा में ये सिगरेट पहुंच रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी विदेशी ब्रांड हैं और भारत में इन पर पूरी तरह बैन लगा हुआ है। ड्रग कंट्रोलर पलवल कृष्ण कुमार गर्ग, ड्रग कंट्रोलर फरीदाबाद संदीप गहलान और ड्रग कंट्रोलर गुडग़ांव अमनदीप चौहान के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर-29, सेक्टर-50, सेक्टर-53 और सिविल लाइंस एरिया में संचालित पान की दुकानों पर छापेमारी की। ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान ने बताया कि दुकानदार विदेश से इंपोर्ट की हुई सिगरेट अपनी दुकानों पर बेच रहे थे। टीम ने गुड अर्थ मॉल स्थित एमएस ग्रीन लीफ, बानी स्क्वेशर मॉल स्थित एमएस सुट्टा ज्वाइंट और 32 माइलस्टोन के बाहर स्थित एमएस अरिहंत एंटरप्राइसिस दुकान से विदेशी सिगरेट की खेप जब्त की। करीब 45 हजार कीमत की 100 से ज्यादा सिगरेट के पैकेट जब्त किए गए हैं। टीम को देख खोखा संचालक अपने खोखे बंद कर भाग गए थे। दुकानदारों के खिलाफ तंबाकू नियंत्रण कानून 2003 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।