नरकटियागंज। औषधि विभाग ने कई कैमिस्ट शॉप्स पर छापेमारी की है। टीम को देख कई दवा दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार व सहायक ड्रग नियंत्रक सतीश कुमार इंदल कुमार आदि शामिल रहे।

इन मेडिकल स्टोर पर दी गई दबिश

शहर में सहायक औषधि नियंत्रक सुषमा कुमारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने दवा दुकानों में दबिश दी। रेड के दौरान टीम ने पायल मेडिकल, शिफा इमरेंसी हॉस्पीटल में दवा दुकान व भारत मेडिकल को बंद कराया। इसके अलावा दिलीप फार्मा, भवानी मेडिकल हॉल की अधिकारियों ने जांच की। इनके अलावा, पूजा मेडिकल ड्रग हाउस, रंजीत मेडिकल हॉल आदि दुकानें बंद मिलीं।

जांच के दौरान एक्सपायर दवा, दवाओं के कागजात, लाइसेंस, प्रतिबंधित दवाओं आदि की जांच की गई। दुकानदारों से खरीद व बिक्री के बारे में पूछताछ की गई। सहायक औषधि नियंत्रक सुषमा कुमारी ने बताया कि जांच के बाद दवा दुकानदार को दवा संबंधित सभी कागजात के साथ कार्यालय बुलाया गया है। कागजातों में कोई कमी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।