मुजफ्फरनगर। जिला औषधि विभाग की टीम ने गांव दधेड़ू के दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर दवाओं के तीन सैंपल लिए हैं। तीनों सैंपल को जांच के लिए सरकारी लैब में भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार जिला औषधि विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर वैभव बब्बर के नेतृत्व में जिला परिषद मार्केट स्थित जगदीश मेडिसिन कंपनी पर छापा मारा। वैभव बब्बर ने बताया कि जनपद बिजनौर में कुछ समय पहले बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां पकड़ी थीं। इसी क्रम में जगदीश मेडिसिन पर छापा मारकर टेबलेट के सैंपल लिए हैं। इसके बाद बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर के संचालन की सूचना पर चरथावल के गांव दधेड़ू स्थित सैफी मेडिकल स्टोर पर भी रेड की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में मेडिकल स्टोर पर मौजूद कुछ दवाओं के बिल नहीं मिले। इस पर जांच के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के दो सैंपल लिए हैं। लैब से रिपोर्ट मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।