मध्यप्रदेश : राज्य के शिवपुरवा में नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। इसमें कई दवा के दुकानदार इसके लपेटे में आ गए हैं।

छापेमारी के दौरान वहां स्थित शिवा मेडिकल के पास न लाइसेंस मिला न ही इसका स्टाक रजिस्टर मिला। वहीं फिजिकल रोड के श्यामा मेडिकल स्टोर के साथ कमलागंज में कपिल मेडिकल स्टोर और महेंद्र मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इन सभी दुकानों पर स्टाक के मिलान और रजिस्टर न मेंटन होने जैसी तमाम खामिया नजर आई।

डीएचओ एनएच चौहान ने कहां कलेक्टर के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मेडिकल स्टोर पर कई अनियमितताएं पाई गई हैं, अभी तक न तो मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लायसेंस बताया गया है और न ही स्टाक रजिस्टर मिला है।

जांच पूरी होने पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि लगभग सभी मेडिकल स्टोर पर खामियां नजर आईं।