जयपुर (राजस्थान)। कई हॉस्पिटल्स को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन अस्पतालों को यह धमकी मिली है, उनमें सीके बिड़ला अस्पताल और मोनिलेक अस्पताल भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड अस्पताल पहुंच गए।

बता दें कि एक दिन पहले नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया और गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों ही जगहों पर सघन जांच शुरू की गई। अगस्त की शुरुआत में दिल्ली में ग्रेटर कैलाश एरिया के एक स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

जुलाई महीने में इंदौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त पर बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी। जून महीने में मुंबई के 50 से अधिक हॉस्पिटल्स में, देश के 41 एयरपोर्ट्स पर, चेन्नई से दुबई जाने वाले एक प्लेन और चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने का धमकी भरा मैसेज आया था।