बिलासपुर। नशे का कारोबार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। युवाओं को इसकी लत लगती जा रही है। नशीली दवा और कफ सिरप पीने से उनकी जान पर बन रही है। बता दें कि कफ सिरप पीने से युवक की मौत के मामले को गंभीरता से लिया गया है। क्योंकि जिस कफ सिरप का युवकों ने सेवन किया वह प्रतिबंधित है। ऐसे में इस तरह की प्रतिबंधित दवाओं को जब्त करने व ये दवा कहां से आ रही हैं, इसकी जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है। सीएमएचओ डाक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि बाजार में कई तरह की प्रतिबंधित दवा बिक रही है। ऐसे दवाओं को जब्त करने के निर्देश ड्रग विभाग को दिए गए हैं। कफ सिरप के सेवन के बाद अभी भी झोलाछाप चोलाराम कौशिक की हालत गंभीर बनी हुई है।

इधर ड्रग विभाग और पुलिस की टीम ने झोलाछाप के मेडिकल स्टोर में छापेमारी करते हुए दुकान को सील कर चुकी है। जांच के दौरान कई तरह के प्रतिबंधित दवा जब्त की गई है। वहीं झोलाछाप के साथ युवकों ने जिस कफ सीरप का सेवन किया था। इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले मेडिकल स्टोर में इस तरह की दवाओं को बेचा जा रहा है।

आसानी से उपलब्ध होने की वजह से लोग इसका उपयोग नशा के लिए कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मेडिकल स्टोर का अचानक निरिक्षण किया जाए और प्रतिबंधित दवा मिलने पर उसे जब्त करते हुए दवा कहां से आ रही है, उसका पता लगाया जाए। वहीं डाक्टर महाजन के इस निर्देश के बाद ड्रग विभाग को ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्र की ऐसी मेडिकल दुकान जहां पहले भी प्रतिबंधित दवा बेचने के मामले हो चुके हैं ऐसे स्टोर पर छापेमारी की जाएगी। सीएमएचओ डाक्टर प्रमोद महाजन ने साफ निर्देश दिए हैं कि कुछ दवाएं प्रतिबंधित होने के बाद भी मेडिकल स्टोर के माध्यम से धड़ल्ले से बिक रही हैं।