सिद्धार्थनगर। कफ सिरप समेत 62 प्रकार की दवा तस्करी पकड़ी हैं। एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी खुनुवां की टीम ने दवा तस्करी पकड़ी। आरोपी तस्कर दवाओं को छोडक़र नेपाल सीमा में भाग गए। बरामद दवाओं को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
यह है मामला
एसएसबी 43वीं वाहिनी उज्जल दत्ता ने बताया कि सीमा स्तंभ पर पिलर संख्या 556 के पास दवा तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीमा चौकी खुनुवां से सहायक उप निरीक्षक नोबिन गोगोई के नेतृत्व में टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची। टीम ने मौके पर देखा कि कुछ लोग कंधे पर बोरी लादे भारत से नेपाल की तरफ जा रहे हंै। नाका पार्टी को देखते ही वे लोग बोरी छोडक़र अंधेरे का लाभ उठाते हुए नेपाल में भाग गए।
अलग-अलग ब्रांड की 62 तरह की दवाइयां बरामद
कमांडेंट ने बताया कि नाका पार्टी ने मौके से बरामद सभी बोरियों को खोलकर देखा। इनमें अलग-अलग ब्रांड की कुल 62 तरह की दवाइयां मिलीं। इन्हें अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। बरामद दवाओं को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। कमांडेंट के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए एसएसबी नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर प्रयासरत है।