सतना। कफ सीरप की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कफ सीरप का जखीरा लेकर बेला जा रहे कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने नेमुआ मोड़ से आरोपियों को पकड़ कर इनके कब्जे से 600 सीसी कफ सीरप जब्त की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर किनारे कार को आते देख उसे रोका। कार सवारों से पूछताछ करते हुए जब कार की तलाशी ली गई तो 600 सीसी कफ सीरप बरामद हुई। इस सीरप के संबंध में कार सवार वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र सिंह पुत्र लाल बिहारी सिंह पटेल (32) निवासी ग्राम बेला, राघवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू पटेल पुत्र गुरू प्रसाद पटेल (36) निवासी ग्राम कोठार के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत केस दर्ज कर लिया।