संबलपुर (उड़ीसा)। पुलिस ने बरगढ़ जिला के पदमपुर में नशा कारोबार चलाने वाले सोमनाथ पात्र को 180 बोतल कफ सीरप, पांच लीटर मिलावटी कफ सीरप, नशे की 30 गोली, एक मोबाइल फोन और नकद 10,870 रुपये के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि आरोपी सोमनाथ कफ सीरप में नशे की गोली मिलाकर नशेबाजों को बेचता था और एक गिलास कफ सीरप के लिए 50 रुपये वसूलता था। पुलिस के अनुसार, खबर मिली थी कि जटिया तालाब के पास एक युवक नशेबाजों को कफ सीरप बेच रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख नशा कारोबारी भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में युवक के पास से पांच लीटर मिलावटी कफ सीरप, नशे की 30 गोली, मोबाइल फोन, प्लास्टिक के गिलास और नकद रुपये जब्त किए। इसके बाद नशा कारोबारी सोमनाथ पात्र के नेहरू गली स्थित मकान में छापेमारी की गई। पुलिस ने वहां से भी भारी मात्रा में कफ सीरप की बोतलें जब्त की हैं।