रांची : पिछले 25 नवंबर को जांच के लिए रखे करोड़ों रुपये के सैंपल चोरी होने का मामला सामने आय़ा था. रांची सदर अस्पताल परिसर से ड्रग एंड फूड कंट्रोल के कार्यालय में रखे दवा के हजारों सैंपल व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क चोरी हो गई थी.

इस मामले का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए सात बिंदुओं पर जांच करने और मामले में सात दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. तो वहीं औषधि नियंत्रक रितु सहाय पर भी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मेमर्स विश्वनाथ फार्मास्यिुटिकल पंडरा पर जांच करने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने फार्मास्यूटिकल द्वारा सिर्फ एक ही प्रकार की दवा फेनसीरेस्ट कफ सीरप (नशीली दवा) की बिक्री पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी व उसके बाद बिक रहे नकली दवाओं की सूचना मिली थी. ड्रग विभाग ने हजारों सैंपल जब्त कर जांच के लिए ले गए थे. कार्रवाई करते हुए जिले के आठ दवा गोदामों को सील किया गया था. जिसमें 1.5 करोड़ की नशीली दवा शामिल थी.