यूपी के भदोही में वर्ष 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 बेड युक्त महिला अस्पताल का लोकार्पण किया था। यह अस्पताल 25 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ देने की बात कही गई थी।

लेकिन इसका लाभ आज तक जनता को नहीं मिल सका। 2021-22 की कोरोना काल में इसे कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित कर उपयोग में लाया गया और उनसे मुक्ति मिलने के बाद डेढ़ साल तक अस्पताल भवन अन्य उपयोगी रहा है।

फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए एक बार फिर से इसे चाक चौबंद किया जा रहा है। जबकि अस्पताल संचालन के लिए 2019 में हेरिटेज ग्रुप में रुचि दिखाई थी। विभागीय अधिकारियों व प्रबंधन के बीच समझौता भी हुआ। इसमें 32 बिंदुओं पर विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें दुरुस्त कराने की शर्त रखी गई।

पहल के बावजूद निर्माण निगम द्वारा कर्मियों को दुरुस्त करने में काफी विलंब कर दिया गया। वहीं सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल संचालन के लिए प्रयास किया जा रहा है। शासन का भी निर्देश है कि इसे संचालित जल्द से जल्द किया जाए इसलिए कमियों को ठीक कराया जा रहा है।